मेरठ:
कांवड़ियों ने कांवड़ तोड़ने के आरोप में पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि कांवड़िये पुलिस चौकी हाइवे का बोर्ड तोड़ रहे हैं. इसमें कार पर चढ़कर भी तोड़फोड़ की जा रही है.
मेरठ के सिटी एसपी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. ये घटना कंकरखेडा की पुलिस चौकी हाइवे के सामने घटी. नाराज कावड़िये एसपी सिटी की गाड़ी पर चढ़ गए.
सिटी एसपी के चालक ने गाड़ी दौड़ाकर अपनी जान बचाई, उस वक्त एसपी सिटी भी गाड़ी में मौजूद थे. कावड़ियों ने जमकर नारेबाजी भी की.
Featured Video Of The Day
Bihar की हर सीट पर सस्पेंस, कौन बनेगा किंगमेकर? NDTV पर महा EXIT POLL राहुल कंवल के साथ














