"बहुत बड़ी जीत": MCD चुनाव में AAP के प्रदर्शन पर बोले राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "यह बहुत बड़ी जीत है. मैं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) साहब, भगवंत मान साहब और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. यह बहुत मुश्किल काम था. लेकिन लोग इसे ऐसे ही करते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली के नगर निगम चुनावों (MCD Elections 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) का डंका बजा है. आप ने 15 साल से शासन कर रही बीजेपी को हरा दिया है. आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (AAP MP Harbhajan Singh) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में अपनी पार्टी की जीत को "बहुत बड़ी जीत" बताया है.

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "यह बहुत बड़ी जीत है. मैं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) साहब, भगवंत मान साहब और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. यह बहुत मुश्किल काम था. लेकिन लोग इसे ऐसे ही करते हैं."

क्रिकेटर से नेता बने हरभजन सिंह ने कहा, 'जब कोई खिलाड़ी मैदान में जाता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने जाता है. लोग जो भी परिणाम देंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे.' बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को एमसीडी चुनावों में 126 बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करते हुए 134 सीटों पर जीत हासिल की. दुनिया के सबसे बड़े नागरिक निकाय में 250 सीटें हैं. बीजेपी ने 104 सीटें जीतीं और कांग्रेस एमसीडी के सिर्फ 9 वार्ड हासिल कर पाई.


एग्जिट पोल की भविष्यवाणी की तुलना में एमसीडी चुनाव में कहीं अधिक करीबी मुकाबला देखा गया. काउंटिंग में कभी आप आगे चल रही थी, तो कभी बीजेपी का कमल खिलता दिख रहा है. आखिरकार एमसीडी में केजरीवाल का झाड़ू चल गया. ज्यादातर एग्जिट पोल में और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भविष्यवाणी की थी कि यह करीब 200 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

आम आदमी पार्टी ने लोगों के निर्णय के रूप में चुनाव परिणामों का स्वागत किया. पार्टी ने कहा कि वह दिल्ली को साफ करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के साथ मिलकर काम करेगी. इस चुनाव में स्वच्छता और दिल्ली में बढ़ते लैंडफिल ( जिसे कचरे का पहाड़ कहा जाता है) मुख्य मुद्दे थे. आप ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि 15 साल से शासन कर रही बीजेपी इन मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रही.

ये भी पढ़ें:-

"अब दिल्ली को साफ करना है..." : MCD में जीत के बाद केजरीवाल ने BJP, कांग्रेस से मांगा सहयोग

Advertisement

Delhi MCD Election Results 2022 Live Updates: MCD में आप की जीत, अब दिल्ली में होगी AAP की पहली 'डबल इंजन' सरकार

MCD में भी चली 'झाड़ू', 15 साल की BJP की सत्ता छीनकर AAP ने पाया बहुमत

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri