एमसीडी चुनाव : इस बार तीनों प्रमुख पार्टियों ने 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा

दिल्ली नगर निगम चुनाव : सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार आम आदमी पार्टी से, चुनाव मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार 709

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एमसीडी चुनाव : इस बार तीनों प्रमुख पार्टियों ने 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम ( MCD) के चुनाव में इस बार तीनों प्रमुख पार्टियों में 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर महिला उम्मीदवार हैं. नियम के मुताबिक कुल 250 वार्ड में से 50 फीसदी यानी 125 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ने खड़ी की हैं, 250 में से 140 वार्ड में महिला उम्मीदवार हैं. 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 250 वार्डों में से 137 में महिला उम्मीदवार खड़ी की हैं. कांग्रेस ने भी 247 वार्ड में से 134 पर महिला उम्मीदवार उतारी हैं ( कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं इसलिए 250 की जगह 247 में ही कांग्रेस चुनाव मैदान में हैं). दिल्ली नगर निगम में इस बार कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 709 महिलाएं और 640 पुरुष हैं. 

दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कुल 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते अब कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. शनिवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि पर उक्त नामांकन वापस लिए गए.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 55 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया. बहुजन समाज पार्टी के छह उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया. आंकड़ों के मुताबिक नाम वापस लेने वालों कुल 67 में से 34 पुरुष उम्मीदवार थे. 

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rajnath Singh की पाकिस्तान को सीधी चेतावनी: 'ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है'
Topics mentioned in this article