दिल्ली मेयर चुनाव : AAP ने महेश खिची और रविंदर भारद्वाज को बनाया उम्मीदवार, आज भरेंगे नामांकन

आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मेयर के लिए महेश खिची को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि महेश खिची करोल बाग के देवनगर वार्ड से आप के पार्षद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मेयर के लिए महेश खिची को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि महेश खिची करोल बाग के देवनगर वार्ड से आप के पार्षद हैं. वहीं डिप्टी मेयर के लिए आप ने रविंदर भारद्वाज को उम्मीदवार घोषित किया है. रविंदर भारद्वार अमन विहार से पार्षद हैं. 

बता दें कि मौजूदा मेयर डॉ. शैली ऑबरोय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इक़बाल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. एमसीडी के नियमों के मुताबिक हर साल मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होता है. बीते साल बीजेपी ने मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तो उतारे थे लेकिन अंत वक्त पर उन्होंने नाम वापिस ले लिए थे. इस वजह से आप के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते थे.

बता दें, दिसंबर 2022 में आप ने बीजेपी को एमसीडी चुनाव में हराया था और एमसीडी में उसके 15 साल के शासन का अंत किया था. 

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine Wa में नया मोड़, NDTV के सामने क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky
Topics mentioned in this article