पंचायत में फूट फूटकर रोने लगी मानेसर की मेयर, मंत्री पर लगाए ये आरोप

मानेसर की मेयर पंचायत में बिलख-बिलख कर खूब रोई और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुरुग्राम के मानेसर में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समर्थकों के बीच राजनीतिक तनाव जारी है.
  • मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने आरोप लगाया कि उनके पति राकेश यादव पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और यह साजिश का हिस्सा है.
  • मेयर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के दबाव में पुलिस उनके पति को परेशान कर रही है और उन्होंने न्याय की उम्मीद जताई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मानेसर:

गुरुग्राम के मानेसर में सियासी घमासान जारी है, जहां केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और बादशाहपुर से विधायक राव नरबीर सिंह के समर्थक आमने-सामने हैं. मानेसर नगर निगम में डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के पदों को लेकर दोनों नेताओं के बीच रंजिश की स्थिति बनी हुई है.

मानेसर की मेयर  इंद्रजीत यादव पंचायत में बिलख-बिलख कर खूब रोई और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उसके पति पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि वारदात के समय उसका पति उसके साथ मौजूद था.

मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने कहा कि उनके पति राकेश यादव को झूठे केस में फंसाया जा रहा है, जो कि एक साजिश का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार के दबाव में पुलिस उनके पति को परेशान कर रही है. मेयर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा और लोगों से समर्थन की अपील की.

गौरतलब है कि पार्षद के भाई के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें मेयर के पति राकेश का नाम सामने आया था. इस मामले में पुलिस राकेश से पूछताछ करना चाहती है. पूछताछ करने के लिए पुलिसकर्मी कल मेयर के घर भी पहुंची थी, जिसके लिए हयातपुर गांव में पंचायत बुलाई गई थी.

Featured Video Of The Day
Dimple Yadav Sajid Rashidi Controversy पर OM Prakash Rajbhar का पलटवार, Dimple Yadav पर क्या बोले?