गुरुग्राम के मानेसर में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समर्थकों के बीच राजनीतिक तनाव जारी है. मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने आरोप लगाया कि उनके पति राकेश यादव पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और यह साजिश का हिस्सा है. मेयर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के दबाव में पुलिस उनके पति को परेशान कर रही है और उन्होंने न्याय की उम्मीद जताई.