नोएडा में बाबा साहब की महारैली में आकाश को कमान, क्या मायावती ने बता दिया भविष्य का प्लान?

अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बसपा आज लखनऊ और नोएडा में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम कर रही है. लेकिन इन कार्यक्रमों में मायावती नहीं शामिल होंगी. उनकी जगह आकाश आनंद को नोएडा की कमान सौंपी गई है. जबकि लखनऊ का मोर्चा मुनकाद अली और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल संभालेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ और नोएडा में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं.
  • मायावती नोएडा और लखनऊ के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगी और दिल्ली स्थित अपने घर से श्रद्धांजलि देंगी.
  • नोएडा में लगभग 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने का दावा बीएसपी ने किया है, जिसका नेतृत्व आकाश आनंद करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बहुजन समाज पार्टी आज लखनऊ और नोएडा दोनों जगह बड़े पैमाने पर कार्यक्रम कर रही है. लेकिन इन दोनों ही जगह के कार्यक्रम में मायावती खुद शामिल नहीं होंगी. सूत्रों के अनुसार, मायावती दिल्ली स्थित अपने घर से ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगी. बीएसपी का दावा है कि नोएडा में लगभग 50,000 लोगों की भीड़ जुटेगी, जहां आकाश आनंद छह मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब को नमन करेंगे.

वहीं लखनऊ में पार्टी के 18 मंडल जुटेंगे. इस कार्यक्रम की कमान मुनकाद अली और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के पास होगी, जो अंबेडकर पार्क में जुटान का नेतृत्व करेंगे. इस भव्य कार्यक्रम से पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि अब बड़े जनसंपर्क कार्यक्रमों में आकाश आनंद को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसी रणनीति के तहत नोएडा का पूरा शो आकाश के हवाले कर दिया गया है.

मायावती ने बनाई दूरी

ऐसे में सबसे बड़ा राजनीतिक सवाल यही है कि दिल्ली से महज 15 किमी दूर नोएडा में आयोजित भव्य आयोजन में मायावती खुद क्यों मौजूद नहीं होंगी?

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन में पुतिन के लिए आयोजित डिनर में क्या कुछ हुआ, शशि थरूर ने बताया

क्या ये सोची समझी रणनीति? 

पार्टी स्रोतों की मानें तो मायावती का नोएडा न जाना पूरी तरह से सोची-समझी रणनीति है.

पहला, आकाश आनंद को बीएसपी का नया चेहरा बनाने की प्रक्रिया तेज हो रही है.

दूसरा, नोएडा जैसे पश्चिमी यूपी के इलाकों में आकाश को स्वतंत्र कमान देकर उनकी पकड़ मजबूत कराना पार्टी का लक्ष्य है.

तीसरा, मायावती परंपरागत रूप से अक्सर बड़े भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से दूरी बनाकर सीमित और नियंत्रित राजनीतिक संदेश देने की रणनीति अपनाती रही हैं.

यही कारण है कि दिल्ली से बेहद नजदीक होने के बावजूद, नोएडा का पूरा अंबेडकर दिवस कार्यक्रम इस बार आकाश आनंद के हाथों में रहेगा, और मायावती अपने दिल्ली आवास से ही श्रद्धांजलि देंगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhai | Bharat Ki Baat Batata Hoon | घुसपैठियों पर चला CM Yogi और Himanta Biswa Sarma का हंटर
Topics mentioned in this article