पूर्व केंद्रीय मंत्री का मोदी सरकार के फार्मूले पर तंज, कहा- सच सिर्फ 'ME' है

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, "उन्होंने अधिकतम सुशासन, न्यूनतम सरकार का वादा किया था. हकीकत में सिर्फ ME- अधिकतम अहंकार, न्यूनतम सहानुभूति-है."   

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना संकट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का PM मोदी पर तंज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से उपजे चिंताजनक हालातों के बीच विपक्षी पार्टियां और उसके नेता लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्षी दलों का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कोरोना को काबू करने में नाकाम रही है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने प्रधानमंत्री मोदी के वादे "अधिकतम सुशासन, न्यूनतम सरकार' को लेकर उन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन का वादा किया था लेकिन हकीकत कुछ और है.

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, "उन्होंने अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार का वादा किया था. हकीकत में सिर्फ ME- अधिकतम अहंकार, न्यूनतम सहानुभूति-है."

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3890 लोगों की इस दौरान मौत हुई है. नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल तादाद 2 करोड़ 43 लाख से ऊपर हो गई है जबकि अब तक 266207 लोग घातक वायरस से जंग में दम तोड़ चुके हैं. 

वीडियो: कोरोना संकट पर पीएम मोदी की अहम बैठक

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article