कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को बताया "मौनी बाबा" तो राज्यसभा के सभापति ने टोका

खरगे बुधवार को राज्यसभा में अडाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और अडानी मुद्दे पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें "मौनी बाबा" कहा. खरगे की टिप्पणी के जवाब में, राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी "उनके कद के अनुरूप नहीं है."

खरगे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, "मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आप इतने शांत क्यों हैं? आप हर दूसरे व्यक्ति को डराते हैं, आप उद्योगपतियों को क्यों नहीं डरा रहे हैं?"

उन्होंने कहा, "नफरत फैलाने वाले लोग, अगर पीएम ने उनकी ओर आंख उठाकर देखा तो वे यह सोचकर बैठ जाएंगे कि उन्हें इस बार टिकट नहीं मिलेगा. लेकिन आज उन्होंने चुप रहना चुना है. वह मौनी बाबा बन गए हैं."

खरगे बुधवार को राज्यसभा में अडाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहे थे.

इस बीच, धनखड़ ने कहा, "यह आपके कद के अनुरूप नहीं है। सच कहूं, तो कुछ पद हैं जिनके लिए हमें बहुत सम्मान देना होगा. उन्होंने आगे कहा, "इसी तरह, आप संस्थानों में इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते. आप एक वरिष्ठ सदस्य हैं. अगर सदन में कोई भी व्यक्ति एलओपी का उपयोग करता है, मैं एलओपी के बचाव में आऊंगा."

उन्होंने कहा, "यह एक ऊंचा संवैधानिक पद है. मुझे उम्मीद थी कि आप बहस का स्तर बढ़ाएंगे."

राज्यसभा में बुधवार को 'राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव' पर बहस शुरू करने के लिए 'शून्यकाल' और 'प्रश्नकाल' दोनों को स्थगित कर दिया गया.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा
Topics mentioned in this article