मथुरा : कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट याचिका

मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद विवाद 13.37 एकड़ जमीन को लेकर है. इसमें से 10.9 एकड़ जमीन श्रीकृष्ण जन्मस्थान(Sri Krishna Janmsthan) और 2.5 एकड़ जमीन ईदगाह मस्जिद (Idgah Mosque) के पास है. हिंदू पक्ष ने पूरी जमीन देने और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग करता है. वहीं मुस्लिम पक्ष इसका विरोध करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद केस में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि (Krishna Janmabhoomi) मामले में हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. हिंदू पक्ष ने कोर्ट में कैविएट याचिका(Caveat Petition) दाखिल की है. यह कैविएट याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले पर दाखिल की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 26 मई को कृष्ण जन्मभूमि के टाइटल सूट के सभी मामलों को अपने पास ट्रांसफर करने का फैसला किया था. कैविएट याचिका में हिन्दू पक्ष ने कहा है कि अगर हाईकोर्ट के फैसले को मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देती है तो सुप्रीम कोर्ट बिना हिंन्दू पक्ष को सुने कोई आदेश पारित न करे.

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद विवाद 13.37 एकड़ जमीन को लेकर है. इसमें से 10.9 एकड़ जमीन श्रीकृष्ण जन्मस्थान और 2.5 एकड़ जमीन ईदगाह मस्जिद के पास है. हिंदू पक्ष ने पूरी जमीन देने और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग करता है. वहीं मुस्लिम पक्ष इसका विरोध करता है. 

क्या था इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला ?
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 1935 में 13.37 एकड़ की विवादित जमीन बनारस के राजा कृष्ण दास को अलॉट कर दी थी. श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने 1951 में ये जमीन अधिग्रहित कर ली थी. इस ट्रस्ट को 1958 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और 1977 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के नाम से रजिस्टर्ड कराया गया था. साल 1968 में श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही ईदगाह कमेटी के बीच हुए समझौते में इस 13.37 एकड़ जमीन का स्वामित्व ट्रस्ट को मिला और ईदगाह मस्जिद का मैनेजमेंट ईदगाह कमेटी को दे दिया गया.
 

Featured Video Of The Day
Maulana Arshad Madani Vs Himanta Biswa Sarma: 'बदबूदार किरदार' हिमंता पर ज़हरीला वार! | Assam News
Topics mentioned in this article