जम्मू-कश्मीर के रामबन में व्यापक छापेमारी, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर चौकसी बढ़ाई गई

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने बनिहाल रामबन की खारी तहसील में, 15-20 साल पहले पाकिस्तान जाने और नेपाल के रास्ते केंद्र शासित प्रदेश में लौटने वाले आतंकवादियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अधिकारियों ने कहा कि दिन भर चले अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. (प्रतीकात्‍मक)
बनिहाल/जम्मू :

सुरक्षा बलों ने सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों पर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को व्यापक छापेमारी की. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि अगले हफ्ते होने वाली जी20 बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में कड़े सुरक्षा इंतजाम के तहत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. 

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने बनिहाल रामबन की खारी तहसील में, 15-20 साल पहले पाकिस्तान जाने और नेपाल के रास्ते केंद्र शासित प्रदेश में लौटने वाले आतंकवादियों, मारे गए आतंकवादियों, आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों, समर्थकों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की. 

अधिकारियों ने कहा कि दिन भर चले अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. 

बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर का 2019 में विशेष राज्‍य का दर्जा समाप्त किए जाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से यह जम्मू और कश्मीर में पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है. श्रीनगर में होने वाली बैठक में जी20 देशों के लगभग 60 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि बैठक में 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें :

* जम्‍मू कश्‍मीर : NIA ने नए आतंकी संगठनों और उनके मददगारों पर कसा शिकंजा, 16 ठिकानों पर की छापेमारी
* बैठक से निकलकर SCO के अलावा हर मुद्दे पर बोले PAK विदेश मंत्री, ऐसा करना सही नहीं : एस जयशंकर
* दिल्‍ली-NCR में रह रहे कश्‍मीरी पंडित 30 साल बाद बने जम्‍मू-कश्‍मीर के वोटर, कहा - घर की याद तो आती है

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Joe Biden ने जाते-जाते Donald Trump Inauguration से पहले ये क्या खेला किया? Fauci और Milley को माफी!