आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां ट्रेन की कई एसी बोगियां आग की चपेट में आ गईं. कोरबा-विशाखापत्तन ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगी थी. उस वक्त ट्रेन प्लैटफॉर्म पर ही खड़ी थी.
सबसे पहले आग एसी कोच बी-7 में लगी थी और देखते ही देखते आग आसपास के कोच में भी फैल गई थी. इसके बाद तुरंत ही मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया गया. मौके पर पहुंचते ही दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की जंदोजहद में जुट गए.
पुलिस ने बताया कि अभी तक ट्रेन में आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Featured Video Of The Day
Turkman Gate पर हुई पत्थरबाजी का नया Video आया सामने | Delhi | Elahi Masjid | Bulldozer Action














