Video : शादी समारोह के दौरान टेंट में लगी भीषण आग, कैमरे में कैद हुई घटना

राजौरी गार्डन इलाके में कल रात एक शादी के तंबू में भीषण आग लग गई. दिल्ली दमकल विभाग को तड़के करीब एक बजे फोन आया और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में कल रात एक शादी के तंबू में भीषण आग लग गई. गनीमत यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दिल्ली दमकल विभाग को तड़के करीब एक बजे फोन आया और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे का समय लगा. दृश्यों में देखा जा सकता है कि लंबी लपटें शादी के तंबू को घेर रही हैं और धुएं का गुबार आसमान की ओर उठ रहा है. जबकि राहगीर बगल की सड़क पर खड़े होकर भीषण आग को निहारते नजर आ रहे हैं.