महाराष्ट्र: भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 8 की मौत 7 घायल

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किमी दूर तक सुनी गई. फिलहाल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका
मुंबई:

नागपुर के पास भंडारा जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Bhandara Factory Blast) में आज सुबह हुए भीषण विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित कारखाने में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ. बचाव और मेडिकल टीम लोगों की तलाश कर रहे हैं, जबकि फायर फाइटर्स स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं.

जान गंवाने वालों को नितिन गडकरी की श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट पर जानकारी देते हुए कहा, "भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं." केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

मैं काम पर जा रहा था और मैंने हवा में मलबा उड़ते देखा. एक टुकड़ा मेरे पास आकर गिरा, मैं वहां से भाग गया...मैंने आग और धुआं निकलते देखा...मैंने बहुत तेज़ धमाका सुना...पूरी इमारत उड़ गई.

प्रत्यक्षदर्शी

छत के नीचे दबे लोग

अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "फैक्ट्री में आज सुबह विस्फोट हुआ, लोगों की तलाश के लिए बचाव और मेडिकल टीम तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है." कोल्टे ने बताया कि विस्फोट के दौरान छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि उनमें से दो को बचा लिया गया और मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ देखा गया.

महाराष्ट्र सीएम ने क्या कहा

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने विस्फोट पर कहा, "भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक मजदूर की मौत हो गई है. 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है. बचाव कार्य के लिए SDRF और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है. मेडिकल हेल्प के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

Featured Video Of The Day
Maharashtra में भारी बारिश का कहर, कई फसलें बर्बाद, नांदेड़ में बाढ़ से हाहाकार, Orange Alert जारी
Topics mentioned in this article