मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कंटेनर ने BMW-मर्सिडीज समेत 20 गाड़ियों को रौंदा, वीडियो देख दहल जाएंगे

महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर को ट्रक कंटेनर के ब्रेक फेल हो गए थे. उसने 15 से 20 गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 19 लोग घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रायगढ़ जिले में एक कंटेनर के ब्रेक फेल होने से भीषण सड़क हादसा हुआ.
  • बेकाबू कंटेनर ने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज समेत करीब 15-20 गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी.
  • एक्सीडेंट में कई कारों के परखच्चे उड़ गए. एक महिला की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक बेकाबू ट्रक कंटेनर ने कई वाहनों में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 15 से 20 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. इनमें बीएमडब्लू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें भी हैं. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए. 

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के खोपोली में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कंटेनर के ब्रेक फेल हो गए थे. यह कंटेनर पुणे से मुंबई जा रहा था. ढलान पर ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर का कंटेनर पर कंट्रोल नहीं रहा. कंटेनर तेज रफ्तार में आगे बढ़ता चला गया और कई वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी. 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15-20 वाहन आपस में टकरा गए. कई कारों के परखच्चे उड़ गए तो कई बड़े वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया.

दुर्घटना की वजह से एक्सप्रेसवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. हादसा खोपोली थाने के अंतर्गत न्यू टनल और फूड मॉल होटल के बीच हुआ. यह इलाका रायगढ़ जिले के खालापुल तालूका में पड़ता है. एक्सीडेंट पुणे से मुंबई जाने वाली लेन पर हुआ. इसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.  

अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर ट्रेलर ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर का उस पर कंट्रोल नहीं रहा. उसने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लक्जरी कारों समेत कम से कम 20 गाड़ियों में टक्कर मार दी. इसकी वजह से 19 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक महिला की मौत हो गई है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, ड्राइवर को खोपोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मेडिकल जांच से पता चला कि घटना के समय उसने शराब नहीं पी रखी थी. मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

(रिपोर्ट अनुज)

Featured Video Of The Day
Michigan Wallmart Stabbings: 11 लोग घायल, संदिग्ध हिरासत में, Traverse City का मामला | BREAKING