‘न्याय यात्रा’ की समापन रैली में पवार, उद्धव, स्टालिन, अखिलेश समेत कई विपक्षी नेता भाग लेंगे

Concluding rally of Nyaya Yatra : राहुल गांधी गांधी की यात्रा शनिवार दोपहर मुंबई पहुंचेगी. यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र के पालघर जिले में है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
रविवार को आयोजित होने वाली रैली में राहुल गांधी के साथ घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे.
मुंबई:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के अवसर पर रविवार को आयोजित होने वाली रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत ‘इंडिया' गठबंधन के कई घटक दलों के नेता शामिल होंगे. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि स्टालिन, अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने 17 मार्च को मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में होने वाली रैली में शामिल होने की पुष्टि की है.

विजय वडेट्टीवार ने कहा कि रैली में आम आदमी पार्टी और विपक्षी गठबंधन के कुछ अन्य घटक दलों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार भी इस जनसभा में शामिल होंगे.

वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी, इसलिए ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की समापन रैली का खर्च हमारे चुनाव खर्च में दिखाया जाएगा.''

Advertisement

राहुल गांधी गांधी की यात्रा शनिवार दोपहर मुंबई पहुंचेगी. यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र के पालघर जिले में है.

Featured Video Of The Day
BRS के 6 MLC Congress में गए तो Rahul Gandhi पर बरसे KT Rama Rao, कहा- ऐसे बचाएंगे संविधान?
Topics mentioned in this article