Exclusive: सोनम वांगचुक बोले- मुझे बलि का बकरा बनाया; 'कांग्रेस नेता' की तस्वीर पर किया विस्फोटक दावा

सोनम वांगचुक ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरोप लगाया कि हिंसा के बाद बीजेपी ने कुछ लोगों और मुझ पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया. ये एक तरह से बलि का बकरा ढूंढने जैसा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लद्दाख हिंसा के बाद थ्री ईडियट्स फिल्म फेम एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • गिरफ्तारी से पहले, वांगचुक ने NDTV से दावा किया कि बीजेपी इस हिंसा के लिए उन्हें बलि का बकरा बना रही है.
  • दावा किया कि BJP नेता जिस फोटो को कांग्रेस नेता की बताकर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहा है, वह उनकी है ही नहीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

लद्दाख में हिंसा के बाद बॉलीवुड फिल्म थ्री ईडियट्स फेम चर्चित एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हुई है. गिरफ्तारी से पहले, सोनम वांगचुक ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में दावा किया कि बीजेपी इस हिंसा के लिए उन्हें बलि का बकरा बना रही है.

NDTV के कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सोनम वांगचुक ने ये भी दावा किया कि बीजेपी नेता की तरफ से जिस तस्वीर को स्थानीय कांग्रेस पार्षद की तस्वीर बताकर हिंसा करने का आरोप लगाया गया था, वह उनकी तस्वीर थी ही नहीं. किसी और की तस्वीर को कांग्रेस पार्षद की तस्वीर बताकर दोष मढ़ दिया गया.