डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर पीएम मोदी ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को किया याद
नई दिल्ली:

देश आज यानी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने बाबा साहब को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि आज डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती है. हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है. 

वहीं, इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब को याद करते हुए ट्वीट किया कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने हर भारतीय के भीतर एक चिंगारी जलाकर देश को रोशन करने की कोशिश की. उन्होंने एक ऐसा संविधान बनाने के लिए काम किया जो हर नागरिक को न्याय, समानता और स्वतंत्रता प्रदान करे. मैंने आज पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उनकी जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुला गांधी ने बाबा साहब को उनकी जयंती के मौके पर याद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय - सार्वभौमिक मूल्य बाबासाहेब अम्बेडकर हमेशा हमारे मार्गदर्शक प्रकाश और शक्ति बने रहेंगे! भारत के संविधान निर्माता को उनकी जयंती पर शत शत नमन.

Advertisement

वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाख शिंदे ने भी बाबा साहब को याद करते हुए लिखा कि आज अगर भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तो इसकी सबसे बड़ी  वजह बाबा साहब ही हैं. 

Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मौके पर संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को याद किया. उन्होंने इस मौके पर लिखा कि पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती उन्हें कोटि-कोटि नमन. आइए हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, देश तरक़्क़ी करे और दुनिया का नम्बर-1 देश बने.

Advertisement

उनके अलावा तेलंगाना के सीएम केसीआर ने भी बाबा साहब को याद किया. और लिखा कि मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है| डॉ बी आर अम्बेडकर

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित
Topics mentioned in this article