भारत में कोविड का कहर एक बार फिर लौटता दिखाई दे रहा है. कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सुबह पिछले 24 घंटों में कोविड के 58,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नेताओं ने चुनावी रैलियों में हिस्सा लिया, जहां कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क जैसे COVID प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंधन हुआ.
COVID-19: बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने बदलीं होम आइसोलेशन की गाइडलाइन - जानें नए नियम
ऐसे में अब देश में कई बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले एक हफ्ते में केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
इन मंत्रियों को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में
1. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, केंद्रीय मंत्री
2. अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
3. रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता, कांग्रेस
4. दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद
5. मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद
महाराष्ट्र के कई मंत्री और सांसद पाए गए COVID पॉजिटिव
1. सुप्रिया सुले, एनसीपी सांसद
2. अरविंद सांवत, शिवसेना सांसद, साउथ मुंबई
3. राजन विचारे, शिवसेना सांसद, ठाणे
4. एकनाथ शिंदे, नगर विकास मंत्री, महाराष्ट्र
5. बालासाहब थोराट, राजस्व मंत्री, महाराष्ट्र
6. वर्षा गायकवाड, शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र
7. यशोमति ठाकुर, महिला बाल कल्याण मंत्री, महाराष्ट्र
8. पंकजा मुंडे, बीजेपी नेता
बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई नेता संक्रमित
1. राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
2. जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
3. रेणु देवी, डिप्टी सीएम, बिहार
4. तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार
5. अशोक चौधरी, कैबिनेट मंत्री, बिहार
6. सुनील कुमार, कैबिनेट मंत्री, बिहार
पश्चिम बंगाल में नेता हुए कोरोना संक्रमित
1. डेरेक ओ ब्रायन, TMC नेता
2. बाबुल सुप्रियो, पूर्व केंद्रीय मंत्री व TMC नेता
3. कुणाल घोष, टीएमसी प्रवक्ता
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के मंत्री भी कोरोना संक्रमित
1. गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश
2. टीएस देव सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
कांग्रेस ने यूपी में रद्द की सारी रैलियां
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने सभी चुनावी कार्यक्रमों, रैली प्रदर्शन व मैराथन को रद्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया है.
सीएम योगी ने भी रद्द की नोएडा रैली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नोएडा में होने वाली रैली रद्द कर दी. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यह फैसला लिया. यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले नोएडा में दर्ज किए गए हैं.