भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच हुए कई अहम करार, PM मोदी ने कहा- मिलकर काम करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत बनाने का निर्णय लिया है. संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण के साथ-साथ रक्षा उद्योग में आपसी सहयोग के लिए रोडमैप बनाया जाएगा. हमारी नौसेनाएं हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्त टास्कफोर्स 150 में मिलकर काम कर रही

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रक्षा उद्योगों में आपसी सहयोग का खाका तैयार किया जाएगा : प्रधानमंत्री
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच वार्ता के बाद भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री लक्सन और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री लक्सन का भारत के साथ पुराना नाता रहा है. इस साल के रायसीना डायलॉग के मुख्य अतिथि के रूप में उनके जैसे युवा, ऊर्जावान, प्रतिभाशाली नेता का होना हमारे लिए खुशी की बात है".

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत बनाने का निर्णय लिया है. संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण के साथ-साथ रक्षा उद्योग में आपसी सहयोग के लिए रोडमैप बनाया जाएगा. हमारी नौसेनाएं हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्त टास्कफोर्स 150 में मिलकर काम कर रही हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इससे आपसी व्यापार और निवेश की संभावनाओं को और बढ़ावा मिलेगा. डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण और फार्मा जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग और निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा."

Advertisement

"आतंकवाद हर तरह से अस्वीकार्य"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अवैध प्रवास के मुद्दे से निपटने के लिए भारत और न्यूजीलैंड द्वारा एक समझौता तैयार करने के लिए काम किया जाएगा. आतंकवाद पर हमारी राय एक जैसी है. चाहे 15 मार्च 2019 को क्राइस्ट चर्च पर हुआ आतंकी हमला हो या मुंबई 26/11, आतंकवाद हर तरह से अस्वीकार्य है. आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है. हम आतंकवादी, अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों के खिलाफ मिलकर काम करेंगे. हमने न्यूजीलैंड में भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में अपनी चिंता साझा की है. हमें यकीन है कि हमें इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ न्यूजीलैंड सरकार का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा..." 

Advertisement

न्यूजीलैंड के पीएम की होली पर फिदा मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ऑकलैंड में होली के रंगों में रंगकर जिस तरह से उन्होंने होली का माहौल बनाया, वह हम सबने देखा. भारतीयों के प्रति लगाव ही है कि उनके साथ प्रवासी भारतीयों का प्रतिनिधिमंडल भी साथ आया है. रायसीना डायलॉग का प्रमुख मेहमान है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने और प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण रणनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की. मैंने समृद्ध हिंद-प्रशांत में योगदान देने के लिए अपने-अपने हितों को लेकर साझा चिंताओं को दूर करने की हमारी मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Firozabad BREAKING News: फ़िरोज़ाबाद दलित हत्याकांड: 44 साल बाद आया फैसला, 3 आरोपियों को फांसी
Topics mentioned in this article