कोरोना वैक्‍सीन 'कवरेज' पर कल राज्‍यों-यूटी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

बैठक गुरुवार यानी कल सुबह 10 बजे  होगी. केंद्र सरकार इस बैठक में ये समीक्षा करेगी कि 'हर घर दस्तक अभियान' की देशभर में क्या स्थिति है?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया कल राज्‍यों-यूटी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya), वैक्सीन कवरेज (Vaccination coverage)पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कल बैठक करेंगे. ये बैठक गुरुवार यानी कल सुबह 10 बजे  होगी. केंद्र सरकार इस बैठक में ये समीक्षा करेगी कि 'हर घर दस्तक अभियान' की देशभर में क्या स्थिति है? सूत्रों ने बताया कि यह बैठक सुबह डिजिटल मध्यम से होगी. उन्होंने बताया कि यह बैठक तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन 45 जिलों के जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक की ही कड़ी है जहां पर 50 प्रतिशत से कम वयस्कों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक अब तक ली है. 

दिल्‍ली में डेंगू के केसों में आए उछाल के कारण Organ Failure के मामले भी बढ़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, भारत में 94 करोड़ वयस्क आबादी में से 79.2 प्रतिशत ने कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है जबकि 37 प्रतिशत ने टीके की दोनों खुराक ले ली है. सबसे अधिक टीके की खुराक देने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्यप्रदेश का स्थान आता है. सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन्हें प्राथमिकता देने को कहा है जिन्होंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले ली है और दूसरी खुराक के लिए निर्धारित अवधि पूरी होने बाद भी टीकाकरण पूर्ण नहीं कराया है. सरकार ने हाल में एक महीने का ‘हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया है जिसमें उन लोगों के लिए घर-घर अभियान चलाया जा रहा है जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है या जिन्हें दूसरी खुराक अभी लेनी है.

'कोरोना का कहर याद करता हूं, तो...' : 4000 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले शख्स को पद्मश्री

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article