'टीके की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी है' : राहुल गांधी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार

राहुल गांधी ने ‘व्हेयर आर वैक्सीन्स’ (टीके कहां है) हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘जुलाई चला गया है, टीकों की कमी नहीं गयी.’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सरकार के टीका मुहैया कराने के कार्यक्रम पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि देश की टीकाकरण मुहिम में इस महीने और तेजी आने वाली है. मंत्री ने गांधी से कहा कि वह देश के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हर देशवासी की तरह गौरवान्वित महसूस करें. टीकों की पिछले महीने उपलब्धता पर सवाल करने संबंधी गांधी के ट्वीट के जवाब में मांडविया ने कहा कि जुलाई में 13 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं तथा इस महीने इस मुहिम को और गति मिलने वाली है.

मांडविया ने गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं, लेकिन आपने हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक शब्द नहीं बोला. जनता से टीके लगाने की अपील नहीं की. मतलब, आप टीकाकरण के नाम पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, ‘दरअसल टीके की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी है.'

Advertisement

मांडविया ने कहा, ‘भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है. इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. अब तो उन पर और देश पर आपको (गांधी को) भी गर्व होना चाहिए.'

Advertisement

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ पार, आधी आबादी को लगा टीका

इससे पहले, गांधी ने ‘व्हेयर आर वैक्सीन्स' (टीके कहां है) हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘जुलाई चला गया है, टीकों की कमी नहीं गयी.'

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देशभर में लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 47 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 60,15,842 खुराक दी गईं. राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड रोधी टीके की तीन करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है.

Advertisement

हैदराबाद: टीका लगवाने के लिए उमड़ी भीड़, क्या है जमीनी हकीकत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
20 May को होगा Maharashtra Goverment का विस्तार, Chhagan Bhujbal लेंगे मंत्री पद की शपथ
Topics mentioned in this article