स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद मनसुख मांडविया एक्शन मोड में

निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के हर फ्लोर पर एक आइडिया बॉक्स लगाया गया, मंत्रालय में कुछ बदलाव किए गए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्वास्थ्य मंत्रालय में लगाए गए आइडिया बॉक्स.
नई दिल्ली:

स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एक्शन मोड में हैं. निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के हर फ्लोर पर एक आइडिया बॉक्स लगाया गया है. मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें अहम बदलाव यह है कि हर फ्लोर पर आइडिया बॉक्स लगाया गया है. लकड़ी के बने बॉक्स पर आइडिया बॉक्स लिखा गया है. निर्भण भवन में दाखिल होते ही इस बॉक्स पर सबसे पहले नजर पड़ेगी.

मनसुख मांडविया ने जैसे ही स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सभाली उन्होंने तुरंत सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक में अपने काम के तरीके के बारे में उन्हें बताया. उन्होंने बड़े टारगेट को एक तय समय में निपटाने को कहा. मांडविया ने अधिकारियों से वर्क कल्चर में बदलाव लाने को कहा है. मांडविया ने स्वास्थ्य सचिव से हर डिपार्टमेंट में आइडिया बॉक्स लगाने के लिए कहा है. आइडिया बॉक्स तामाम चुनौतियों से निपटने में मददगार हो सकता है.

मनसुख मांडविया ने कहा है कि किसी भी समस्या को बताते समय उसका समाधान या फिर आइडिया बताया जाए जिससे कि मिनिस्ट्री के कामकाज और स्टाइल में बदलाव लाया जा सके. मांडविया ने अधिकारियों से 3 विभागीय लक्ष्य निर्धारित करने और एक खास समय सीमा के साथ उन्हें हासिल करने को भी कहा. इन सुझावों को मनसुख मांडविया बेहद बारीकी से मॉनिटर कर रहे हैं. मांडविया ने कहा कि कुछ अधिकारी महसूस कर रहे हैं कि उन्हें धैर्यपूर्वक सुना जा रहा है और उनके सुझाव माने भी जा रहे हैं. ये परिवर्तन के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय में ताजी हवा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana News: BJP के Mundlana मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या | NDTV India
Topics mentioned in this article