ये लोग MCD चुनाव नहीं, केजरीवाल को गाली देने का चुनाव लड़ रहे : मनीष सिसोदिया

दिल्ली में दिल्ली सरकार की जो जिम्मेदारी थी, स्कूल, सड़क, अस्पताल वे केजरीवाल जी ने बहुत दिए, लेकिन बीजेपी को जब नगर निगम चलाने का मौका दिया तो उसकी मूल जिम्मेदारी पर बीजेपी ने कुछ नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

नगर निगम चुनावों को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपने चुनाव प्रचार अभियान को अगले चरण में लेकर जा रही है. पूरी दिल्ली में एमसीडी में भी केजरीवाल की गूंज चल रही है. 

दिल्ली में दिल्ली सरकार की जो जिम्मेदारी थी, स्कूल, सड़क, अस्पताल वे केजरीवाल जी ने बहुत दिए, लेकिन बीजेपी को जब नगर निगम चलाने का मौका दिया तो उसकी मूल जिम्मेदारी पर बीजेपी ने कुछ नहीं किया. 15 साल में जनता बीजेपी का एक काम नहीं गिनवा पा रही, यही नहीं बीजेपी भी नहीं गिनवा पा रही. यह कोई अपने काम पर वोट नहीं मांग रहे केवल केजरीवाल जी को जानकारी गाली देकर वोट मांगते हैं. सुबह से शाम तक अरविंद केजरीवाल जी को गाली देते हैं. यह लोग एमसीडी का चुनाव नहीं लड़ रहे केजरीवाल जी को गाली देने का चुनाव लड़ रहे हैंस लेकिन हम इस तू तू मैं मैं में नहीं हैं. आज से हम लोग एक नया कैंपेन पूरी दिल्ली में लॉन्च कर रहे हैं. ' केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद'.

जैसा कि केजरीवाल जी ने भी कहा बीजेपी मुश्किल से 20 सीट जीतेगी. तो ऐसे में कहीं ऐसा ना हो जाए कि सरकार आम आदमी पार्टी की बने और अगर कहीं बीजेपी का पार्षद जीत जाए तो वह काम करवाने के बजाए लड़ता रह जाए इसलिए सुनिश्चित किया जाए कि हर वार्ड में केजरीवाल की सरकार और केजरीवाल का पार्षद. चुनाव के बाद बीजेपी के पार्षदों का एक ही काम होगा केजरीवाल जी से लड़ना. केजरीवाल जी काम करवाएंगे और इनके पार्षद काम रोकेंगे. केजरीवाल जी के सरकार एमसीडी में बन रही है इसलिए लोग सुनिश्चित करें कि उनके वार्ड में पार्षद भी केजरीवाल जी का ही हो.

Featured Video Of The Day
Vote Adhikar Yatra पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर साधा निशाना