'मनीष सिसोदिया भागने वाले नहीं, बल्कि...' : CBI के लुक आउट नोटिस पर AAP नेता

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के आवास सहित 31 जगहों पर छापेमारी की थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया भागने वाली चीज नहीं है, डट के मुक़ाबला करने वालों में से हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की सरकार ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस देकर रविवार की शुरुआत की. जन्माष्टमी के दिन सीबीआई अफसरों के साथ घर पर थे, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. भारद्वाज ने आगे कहा कि समस्या ये है केंद्र सरकार की, 900 सीबीआई के अफसर को रेड में कुछ नहीं मिला. ये बेहद तुच्छ है, ये नौटंकी से भी नीचे का मामला है. विदेशों की सरकारें हमारी सरकार पर हंस रही होंगी. जहां बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है, वहां प्रधानमंत्री राज्य सरकार से लड़ रहे हैं. आज सीबीआई राजा हरिश्चन्द्र बना गई है.

वहीं इस मामले पर आप सांसद संजय सिंह का भी  बयान आया है. उन्होंने कहा कि आज देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय शिक्षा मंत्री जिनका नाम पुरी दुनिया में लिया जा रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी कहती हैं कि उन्हें दिल्ली सरकार के स्कूलों को देखना है, जो कि दिल्ली के स्कूलों को बेहतर बना रहे हैं. उस शिक्षा मंत्री के खिलाफ केंद्र सरकार ने लुक आउट नोटिस जारी किया. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार हताश और निराशा दे रही है. 14 घंटे तलाशी कराई कुछ नहीं मिला. 31 ठिकानों पर कुछ नहीं मिला तो चलो एक ड्रामा करते हैं, मनीष सिसोदिया को लुक आउट नोटिस जारी करते हैं.

लुक आउट नोटिस उस व्यक्ति के खिलाफ होता है जो भगोड़ा हो, जो विदेश भाग सकता हो. वो कैबिनेट मंत्री हैं उन्हें विदेश जाने के लिए परमिशन लेनी होती है, मैं भी उनसे मिलकर आया वो कहीं नहीं जा रहे. इस तरह से ना केजरीवाल डरेंगे ना मनीष सिसोदिया, लेकिन आपकी हताशा बाहर आ रही है.

VIDEO: CBI ने लुक आउट नोटिस जारी किया तो सिसोदिया ने पीएम मोदी पर बोला हमला

Featured Video Of The Day
Manali Snowfall: Himachal Pradesh के मनाली में भारी बारिश के बाद बर्फबारी दिखी | Ground Report
Topics mentioned in this article