मणिपुर में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? संबित पात्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात

मणिपुर के मंत्री वाई खेमचंद ने सोमवार को कहा था कि राज्य में नेतृत्व संकट को हल करने के लिए पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय लेगा, भाजपा नेता उसका पालन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंफाल:

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब नए सीएम को लेकर मंथन का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता संबित पात्रा और राज्य बीजेपी अध्यक्ष ए शारदा देवी ने राज्यपाल से मुलाकात की. बीजेपी के प्रदेश मामलों के प्रभारी संबित पात्रा ने इससे पहले मंगलवार को कई विधायकों के साथ बैठक की थी. पात्रा ने विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत, नगरपालिका प्रशासन आवास विकास मंत्री वाई खेमचंद, शिक्षा मंत्री थौनाओजम बसंत कुमार सिंह और भाजपा विधायक टी. राधेश्याम के साथ बैठक की थी. 

मणिपुर के मंत्री वाई खेमचंद ने सोमवार को कहा था कि राज्य में नेतृत्व संकट को हल करने के लिए पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय लेगा, भाजपा नेता उसका पालन करेंगे.  खेमचंद ने यह बयान भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा द्वारा यहां एक होटल में पार्टी के कई विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक किए जाने के तुरंत बाद दिया था. 

बीरेन सिंह की जगह अगला मुख्यमंत्री कौन?
बताते चलें कि बीरेन सिंह का इस्तीफा भले ही स्वीकार कर लिया गया हो. लेकिन वो वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहें रहेंगे. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब इस बात की चर्चा तेज होने लगी है कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीजेपी नया मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी या नहीं. BJP के शीर्ष नेता संबित पात्रा मणिपुर में डेरा डाले हुए हैं. जिसकी वजह से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल सीएम पद के लिए बीरेन सिंह के मुखर आलोचक पूर्व स्पीकर वाई खेमचंद का नाम भी चर्चा में है, इसके अलावा युमनाम खेमचंद सिंह और टी विश्वजीत सिंह के नाम का भी जिक्र चल रहा है, लेकिन इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

Advertisement

इस्तीफे पर क्या बोले बीरेन सिंह
बीरेन सिंह ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि, ‘‘अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. मैं प्रत्येक मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए समय पर की गई कार्रवाई, विकास कार्यों और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूं.'' पत्र में कहा गया है, ‘‘आपके कार्यालय के माध्यम से केंद्र सरकार से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इसे जारी रखा जाए. मैं इस अवसर पर उनमें से सबसे महत्वपूर्ण कार्यों को गिनाना चाहता हूं... मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखना, जिसका हजारों वर्षों से समृद्ध और विविध सभ्यतागत इतिहास रहा है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

मणिपुर में कई महीनों से हिंसा तो CM बीरेन का इस्तीफा अब क्यों? क्या ये है वजह?

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: सऊदी अरब ने की आतंकवाद की निंदा | India Pakistan Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article