मणिपुर हिंसा : संदिग्ध विद्रोहियों ने महिला सहित 3 लोगों की गोली मारकर की हत्‍या, 2 घायल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी और सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों से मिलते-जुलते वाहन चला रहे थे. वे खोकेन गांव पहुंचे और ग्रामीणों पर अपनी स्वचालित राइफलों से फायरिंग शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

गांव में सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं. (फाइल)

गुवाहाटी:

Manipur Violence : मणिपुर में ताजा हिंसा में एक महिला सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. सेना के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को खोकेन गांव में संदिग्ध विद्रोहियों ने हमला कर दिया. हमले में दो अन्‍य लोग घायल भी हुए हैं. खोकेन गांव कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिले के बीच की सीमा पर स्थित है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी और सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों से मिलते-जुलते वाहन चला रहे थे. वे शुक्रवार की सुबह खोकेन गांव गए और ग्रामीणों पर अपनी स्वचालित राइफलों से फायरिंग शुरू कर दी.

The Indigenous Tribal Leaders' Forum (ITLF)ने कहा कि यह हमला विद्रोहियों द्वारा दर्शाई जा रही "पूरी तरह उपेक्षा" का एक और उदाहरण है. साथ ही फोरम ने अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है. 

ITLF ने एक बयान में कहा, "इस घटना ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई शांति प्रक्रिया का भी उल्लंघन किया है. हम अधिकारियों से विद्रोहियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं." 

Advertisement

प्रार्थना करते वक्‍त मारी गोली 
गांव के निवासियों का दावा है कि हमले के दौरान उनकी समय पर उपस्थिति ने संभावित रक्तपात को टाल दिया, क्योंकि गांव में महिलाएं और बच्‍चे भी थे. ITLF ने अपने बयान में कहा कि पीड़ितों में से एक डोमखोई की एक चर्च के अंदर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह सुबह की प्रार्थना कर रही थी. 

Advertisement

अतिरिक्‍त टुकड़ियां तैनात
गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं. इस बीच, दो अन्य जिलों से घरों को जलाने सहित हिंसा की घटनाओं की सूचना मिली है,  लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* CBI ने मणिपुर हिंसा के पीछे कथित साजिश की जांच के लिए दर्ज कीं 6 FIR
* मणिपुर में लगातार इंटरनेट बंद किए जाने के खिलाफ जनहित याचिका पर SC ने जल्द सुनवाई से किया इंकार
* मणिपुर हिंसा : बेटे को अस्‍पताल ले जा रही थी मां, भीड़ ने एम्बुलेंस में लगाई आग, मां-बेटे सहित 3 की मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article