गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मणिपुर में विस्फोट, तीन जख्मी

तीनों घायलों को उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से महिला को इम्फाल के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभी तक किसी भी उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. (Representational)
इम्फाल:

गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पहले बुधवार को मणिपुर के उखरुल शहर में एक विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. विस्फोट कस्बे के गांधी चौक पर शाम के समय हुई.

पुलिस ने कहा कि वे अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं और संदेह है कि विस्फोट एक ग्रेनेड के फटने की वजह से हो सकता है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीन घायलों में से एक 49 वर्षीय महिला के पेट में चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर है. जबकि अन्य दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

तीनों घायलों को उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से महिला को इम्फाल के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

विस्फोट से सड़क पर एक छोटा गड्ढा बन गया और सड़क के किनारे खड़े कुछ वाहनों को मामूली नुकसान भी पहुंचा है.

अभी तक किसी भी उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Featured Video Of The Day
Purnia में 'डायन' के नाम पर हत्या से आगे की खबर ये है | Bihar Election 2025 | Purnia Family Murder
Topics mentioned in this article