संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मणिपुरी भाषा में लॉन्‍च किया संविधान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पीएम मोदी को धन्‍यवाद दिया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीरेन सिंह ने मणिपुरी भाषा में भारत के संविधान का संस्करण जारी किया
देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है
राष्‍ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कि
इंफाल:

मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने रविवार को इंफाल में मणिपुरी भाषा (मेइतेई मायेक लिपि) में भारत के संविधान का संस्करण जारी किया. देश में हर साल 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है. देश की संविधान सभा ने आज ही के दिन 1949 में औपचारिक रूप से संविधान को अपनाया था, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था. 

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, "मणिपुर के लोगों और मणिपुर सरकार की ओर से, मैं प्रधानमंत्री की समग्रता की सोच और मणिपुर जैसे छोटे राज्य को भी मान्यता देने के लिए उनकी सराहना करता हूं. मणिपुर बहुत कम आबादी वाला एक छोटा राज्य है. प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के मार्गदर्शन के माध्‍यम से हम भारत के संविधान को अपनी लिपि में प्रकाशित करने में सक्षम हैं."

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. 

Advertisement

एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं. पोस्ट में लिखा है, ''संविधान दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं.''

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने भी 'एक्स' पर एक पोस्ट कर इस दिन को याद किया और लोगों से संविधान के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया. कांग्रेस ने अपनी पोस्‍ट में लिखा, "यह दिन 26 नवंबर, 1949 को भारत के संविधान को अपनाने की याद दिलाता है. यह पवित्र पाठ था जो हमारे लोकतंत्र का जीवन और आत्मा बन गया. आइए हम सभी इसके मूल्यों को अपनाने और वर्तमान शासन के दौरान लगातार हमलों के खिलाफ इसकी रक्षा करने का संकल्प लें."

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "मणिपुर मामले का हो राजनीतिक हल": सेना के अधिकारी का बड़ा बयान
* म्यांमार के शरणार्थियों के साथ सैनिकों को भी भारत में एंट्री की परमिशन, सरेंडर करने होंगे हथियार- सैन्य अधिकारी
* मणिपुर : 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, शांति वार्ता की अपील

Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma