3 years ago
नई दिल्ली:

Manipur Election 2022: मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों के लिए सोमवार को निर्धारित समय से एक घंटे बाद शाम पांच बजे तक कुल पंजीकृत 12.09 लाख मतदाताओं में से 78.03 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राजेश अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी की उसकी सर्विस राइफल से ‘‘दुर्घटनावश गोली चल जाने'' से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना चुराचांदपुर जिले के तिपाइमुख विधानसभा क्षेत्र की है. पुलिसकर्मी की पहचान नाओरेम इबोचोउबा के तौर पर की गयी है. कांगपोकपी जिले में सबसे अधिक 82.97 प्रतिशत मतदान हुआ. इंफाल वेस्ट जिले में 82.19 प्रतिशत, इंफाल ईस्ट में 76.64 प्रतिशत जबकि चूराचांदपुर में 74.45 प्रतिशत मतदान हुआ. 

अधिकारियों ने बताया कि मतदान का अंतिम प्रतिशत चुनाव कर्मियों के लौटने के बाद ही पता चलेगा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 1721 मतदान केंद्रों पर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा सिवाय हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं के. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने साइतू, हेंगलेप और सिंहहाट निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया. सीईओ ने बताया कि ईवीएम को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अग्रवाल ने बताया कि शिकायतें मिलीं कि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया धीमी हैं और जो लोग शाम चार बजे से पहले मतदान केंद्रों पर आ गए थे, उन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई.

उन्होंने बताया कि तिपाईमुख में एक चुनाव कर्मी की ‘रक्तस्रावी स्ट्रोक' की वजह से मौत हो गई. वहीं चूराचांदपुर में दो दलों के कार्यकर्ताओं की झड़प में कम से कम एक व्यक्ति घायल हुआ है. कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंफाल वेस्ट जिले के लांगथाबल विधानसभा क्षेत्र के केकवा इलाके में एक बूथ पर तोड़फोड़ की तथा केइराव सीट से एनपीपी के उम्मीदवार का वाहन विपक्षी दल के समर्थकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के न्यू केईथेलमनबी मतदान केंद्र पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. यह स्थिति तब पैदा हुई जब कांग्रेस ने भाजपा पर बूथ कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया.

मणिपुर विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के प्रथम चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंह, उपमुख्यमंत्री एवं एनपीपी उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार और मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष एन लोकेश सिंह शामिल हैं. कुल 38 सीटों में से, इंफाल ईस्ट में 10 , इंफाल वेस्ट में 13, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में छह-छह और कांगपोकपी जिले में तीन सीटें हैं. नौ सीटें अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. राज्य के 381 मतदान केंद्रों पर सभी महिला कर्मियों ने मतदान कराया.

Here are the Updates for Manipur Elections :

Mar 01, 2022 00:00 (IST)
मणिपुर विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 78.03 प्रतिशत मतदान
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों के लिए सोमवार को निर्धारित समय से एक घंटे बाद शाम पांच बजे तक कुल पंजीकृत 12.09 लाख मतदाताओं में से 78.03 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं.
Feb 28, 2022 17:55 (IST)
मणिपुर में पहले चरण में शाम 5 बजे तक 74 फीसदी से ज्‍यादा मतदान
मणिपुर में पहले चरण में शाम 5 बजे तक 74 फीसदी से ज्‍यादा मतदान दर्ज किया गया है. 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में सोमवार को 38 सीटों पर वोटिंग हुई.
Feb 28, 2022 16:54 (IST)
मण‍िपुर में शाम 4 बजे तक 70 फीसदी से ज्‍यादा मतदान
60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में सोमवार को 38 सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक 70 फीसदी से ज्‍यादा मतदान की खबर है.
Feb 28, 2022 14:55 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: NPP ने कहा चुनाव बाद गठबंधन के विकल्प खुले हैं

मणिपुर के उप मुख्यमंत्री और एनपीपी नेता वाई जॉयकुमार सिंह ने कहा है कि अगर जनादेश खंडित आता है तो हम (एनपीपी) चुनाव के बाद गठबंधन के अपने विकल्प खुले रख रहे हैं. 
Feb 28, 2022 13:49 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: दोपहर 1 बजे तक 48.88 फीसदी मतदान
Feb 28, 2022 11:58 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: सुबह 10 बजे तक 12 फीसदी मतदान

60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में आज 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 12 फीसदी मतदान की खबर है. 
Advertisement
Feb 28, 2022 11:32 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: राज्य को उग्रवाद, नाकाबंदी और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए करें वोट: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मणिपुर के लोगों का वोट ही राज्य को उग्रवाद, नाकाबंदी और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगा. उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं मणिपुर के लोगों, विशेषकर युवाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. आपका एक वोट इस खूबसूरत राज्य को उग्रवाद, नाकाबंदी और भ्रष्टाचार से मुक्त रखेगा. इसलिए बाहर आएं और समृद्ध मणिपुर के लिए वोट करें."
Feb 28, 2022 11:06 (IST)
Advertisement
Feb 28, 2022 09:50 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: गवर्नर ला गणेशन ने डाला वोट

मणिपुर के गवर्नर ला गणेशन ने इम्फाल पश्चिम जिले के सगोलबंद निर्वाचन क्षेत्र में टीजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र में वोट डाला. उसके बाद राज्यपाल ने मणिपुर के सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

गणेशन को सगोलबंद सीट से मतदाता बनाया गया है. उन्हें इस महीने की शुरुआत में सीईओ द्वारा ईपीआईसी (चुनावी फोटो पहचान पत्र) कार्ड सौंपा गया था. इससे पहले वह चेन्नई के थ्यगाराया नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता थे.
Feb 28, 2022 09:42 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: सुबह 9 बजे तक 9.9% वोटिंग

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 9.9 फीसदी मतदान की खबर है. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल में बने एक बूथ पर जाकर मतदान किया.

Advertisement
Feb 28, 2022 09:35 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: नितिन गडकरी की अपील

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मणिपुर के मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कू किया, "मणिपुर विधान सभा चुनाव का आज पहला चरण है. मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें." 
Feb 28, 2022 09:31 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: उप मुख्यमंत्री ने डाला वोट

मणिपुर के डिप्टी सीएम और उरीपोक से एनपीपी उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार सिंह ने इम्फाल के नाओरेमथोंग अपर प्राइमरी स्कूल में वोट डाला.
Advertisement
Feb 28, 2022 08:20 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: इन जिलों में हो रही वोटिंग

पहले चरण के मतदान में मणिपुर के घाटी जिलों की 29 सीटों में इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर विधान सभा सीट भी शामिल है. बाकी सीटें कांगपोकपी, चुराचांदपुर और फेरज़ावल के पहाड़ी जिलों में हैं.
Feb 28, 2022 07:33 (IST)
Feb 28, 2022 07:30 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने डाला वोट

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल में मतदान किया. तस्वीरें श्रीवन हाई स्कूल की हैं, जहां उन्होंने वोट डाला है. वोट डालने से पहले बीरेन सिंह ने अपने घर पर पूजा अर्चना की.
Feb 28, 2022 07:22 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: प्रधानमंत्री मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और अपना वोट डालने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं."
Feb 28, 2022 07:15 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting:इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है उनमें हिंगांग से सीएम एन बीरेन सिंह, सिंगजामेई से स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उरीपोक से डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह और नंबोल से राज्य कांग्रेस प्रमुख एन लोकेश सिंह शामिल हैं.
Feb 28, 2022 07:05 (IST)
कांग्रेस ने मणिपुर चुनाव से पहले अपने एक प्रत्याशी को पार्टी से निकाला

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने रविवार रात को, वानगोई एसी से अपने उम्मीदवार सलाम जय सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया. पार्टी ने अनुशासनात्मक आधार पर यह कार्रवाई की.

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष टी. मांगीबाबू सिंह ने रविवार रात को इस संबंध में एक आदेश पारित किया. आदेश के अनुसार, सलाम जय सिंह को पार्टी के अनुशासन के नियमों को तोड़ने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. मणिपुर में पहले चरण का मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू होगा जिसके तहत पांच जिलों में 38 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

इस बीच पुलिस ने रविवार को कहा कि जनता दल (यू) के एक प्रत्याशी की अज्ञात लोगों ने शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी जब वह इंफाल पूर्व जिले के नहरूप मखपत इलाके में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहा था. (भाषा)
Feb 28, 2022 07:05 (IST)
Manipur Assembly Elections Voting: मणिपुर में पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 38 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है.

Feb 28, 2022 06:40 (IST)
Manipur Election : मणिपुर में पहले चरण का मतदान आज

मणिपुर में सोमवार यानी 28 फरवरी को पहले चरण के मतदान में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.
Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?
Topics mentioned in this article