गुवाहाटी में एम्स के निर्माण की गति से मंडाविया नाखुश, छह महीने में काम पूरा करने को कहा

मंडाविया ने असम (Assam) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) केशब महंत और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गुवाहाटी के पास चांगसारी में निर्माण स्थल का दौरा कर कार्य की समीक्षा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2017 को एम्स, गुवाहाटी की आधारशिला रखी थी.
गुवाहाटी:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), (AIIMS) गुवाहाटी (Guwahati) का निर्माण पूरा होने में देरी पर नाखुशी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को अगले छह महीने के भीतर लंबित कार्यों को पूरा करने को कहा. मंडाविया ने असम (Assam) के स्वास्थ्य मंत्री (Health minister) केशब महंत और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गुवाहाटी के पास चांगसारी में निर्माण स्थल का दौरा कर कार्य की समीक्षा की. असम के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने एम्स के निर्माण कार्य को पूरा करने में देरी पर नाखुश जतायी और उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कंपनी को लेकर असंतोष व्यक्त किया. वहीं, मंडाविया ने दो निर्माण कंपनियों को अगले छह महीनों के भीतर बचे हुए काम को पूरा करने का आदेश दिया ताकि संस्थान को जनता के लिए खोला जा सके. उन्होंने आईआईटी-गुवाहाटी की एक टीम द्वारा पहले से पूरे किए गए निर्माण कार्यों की जांच का भी समर्थन किया.

मंडाविया करेंगे मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, पुडुचेरी में कोविड रोधी टीकाकरण की समीक्षा 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 28 जून 2016 को कामरूप जिले के चांगसारी में 750 बिस्तरों वाले सुपर-स्पेशिएलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए करीब 571 एकड़ भूमि केंद्र को सौंपी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2017 को एम्स, गुवाहाटी की आधारशिला रखी थी. निर्माण का पहला चरण जून 2021 तक पूरा किया जाना था जबकि दूसरा चरण जून 2022 तक पूरा किया जाना है.

चौथी बार 1 करोड़ के पार पहुंचा कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके बताया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanpur की Sisamau सीट पर सपा की जीत, क्या बोली Naseem Solanki
Topics mentioned in this article