हैदराबाद के बोराबांदा इलाके में तेज बारिश के बहाव में एक आदमी अपनी बाइक सहित बहने लगा.
हैदराबाद के बोराबांदा इलाके में तेज बारिश के बहाव में एक आदमी अपनी मोटरसाइकिल (बाइक) सहित बहने लगा. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई. हैदराबाद में अक्सर बारिश के समय बारिश का पानी तेज बहाव का रूप ले लेता है लेकिन मोटरसाइकिल सहित आदमी को पानी में बहते देख लोग हैरान रह गए.
<
>
हैदराबाद की गलियों में बारिश का पानी सड़कों पर ही बहता है और ड्रेनेज सिस्टम बारिश के पानी को तत्काल संभाल नहीं पाता है. इसी कारण बारिश होने पर जलभराव की स्थिति हो जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को बारिश समाप्त होने के बाद भी पानी में से होकर ही आना-जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें-
'बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें सभी मंत्री'- दीपोत्सव की समीक्षा से पहले बोले योगी आदित्यनाथ
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: 'फूलती सांस और कोहरे का सितम,' दिल्ली वालों पर प्रदूषण की मार! |Dekh Raha Hai India














