गुजरात के एक शख्स ने 200 रुपये रोज के रेट पर पाकिस्तान के लिए की जासूसी, ATS ने धरदबोचा

गुजरात के द्वारका में काम करने वाला दीपेश गोहिल फेसबुक पर पाकिस्तानी नौसेना अधिकारी असीमा के संपर्क में आया था. उसने उसे भारतीय तटरक्षक बल की खुफिया जानकारियां दीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुजरात एटीएस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
अहमदाबाद:

गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने खुलासा किया है कि गुजरात के तटीय शहर में एक निजी कंपनी में काम करने वाला एक मजदूर 200 रुपये प्रतिदिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था. गुजरात के द्वारका में काम करने वाला दीपेश गोहिल फेसबुक पर एक कथित पाकिस्तानी नौसेना अधिकारी असीमा के संपर्क में आया था. एटीएस ने कहा कि गोहिल ने द्वारका के ओखा क्षेत्र से संवेदनशील तस्वीरें एकत्र कीं और वे पाकिस्तान भेजीं.

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तानी एजेंट को तटरक्षक जहाजों की जानकारी देने के आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है. 

एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के जहाजों की आवाजाही के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा करने के आरोप में शुक्रवार को एक मजदूर को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक (एटीएस) के सिद्धार्थ ने बताया कि तटीय देवभूमि द्वारका जिले में ओखा जेट्टी पर वेल्डर सह मजदूर के रूप में काम करने वाले दीपेश गोहेल ने गोदी (जेट्टी) पर आने वाले आईसीजी जहाजों के बारे में संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तानी महिला के साथ साझा की थी और इसके लिए उसे 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलते थे.

पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं को बताया कि मजदूर को भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 और 147 के तहत आपराधिक साजिश और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने गोहेल को बताया कि वह पाकिस्तानी नौसेना में काम करती है. महिला ने कहा कि अगर वह गोदी पर आने वाले तटरक्षक जहाजों के नाम और नंबर तथा उनकी आवाजाही के बारे में बताए तो वह उसे प्रतिदिन 200 रुपये देगी.

Advertisement

एसपी ने कहा, ‘‘यह जानते हुए भी कि यह अवैध है गोहेल ने सहमति जताई और संवेदनशील जानकारी साझा करना शुरू किया.''

Advertisement

उसने कथित तौर पर व्हाट्सऐप पर तटरक्षक जहाजों की आवाजाही के वीडियो सहित संवेदनशील जानकारी भेजी थी.

के सिद्धार्थ ने कहा, "हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि ओखा का एक व्यक्ति व्हाट्सऐप के जरिए पाकिस्तान की नौसेना या आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के एजेंट के साथ तटरक्षक बल के बारे में जानकारी साझा कर रहा है. जांच के बाद, हमने ओखा निवासी दीपेश गोहिल को गिरफ्तार किया. दीपेश जिस नंबर से संपर्क में था, वह पाकिस्तान का था."

Advertisement

एटीएस ने कहा कि गोहिल की ओखा बंदरगाह पर तटरक्षक जहाजों तक आसान पहुंच थी.

एटीएस ने बताया कि गोहिल का अपना कोई बैंक खाता नहीं है, इसलिए उसने अपने दोस्त के खाते में पैसे ट्रांसफर कराए थे. उसने अपने दोस्त से यह कहकर नकदी ले ली कि यह उसकी वेल्डिंग से हुई कमाई है. अब तक उसे पाकिस्तानी हैंडलर से 42,000 रुपये मिले हैं, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल क्यों लाए, जानिए Kiren Rijiju ने संसद में क्या बताया
Topics mentioned in this article