रौब जमाने के लिए फ़र्ज़ी जज बना व्यक्ति गुरुग्राम में गिरफ्तार, नकली दस्तावेज मिले

आरोपी लोविश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे अवैध हथियार और फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वालों के बारे में पूछताछ की गई है. पता चला है कि इस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
गुरुग्राम:

खुद को गुरुग्राम (Gurugram) का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (Chief Judicial Magistrate) बताने वाले एक आरोपी को सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्टल, कारतूस, फर्जी आईकार्ड और कुछ अन्य दस्तावेजों क अलावा कार के आगे लगाया जाना वाला अवैध रूप से बनाया गया 'रेड बेकन' भी बरामद हुआ है. यह व्यक्ति तब पकड़ में आया जब वह 25 दिसंबर को पहाड़गंज इलाके में रेड बेकन लगी कार में गलत दिशा से आ रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने ने जब उस गाड़ी को रोका तो गाड़ी के मालिक लोविश शर्मा ने खुद को जज बताकर पुलिस कर्मियों को धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और उस गाड़ी की तलाशी ली गई.

फरीदाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को हथौड़े से पीटा, 2 गिरफ्तार

आरोपी लोविश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे अवैध हथियार और फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वालों के बारे में पूछताछ की गई है. पता चला है कि इस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं.

जानकारी के मुताबिक गाड़ी से एक पिस्टल, 6 बिना लाइसेंस वाले जिंदा कारतूस, सीबीआई प्रोसीक्यूटर का फर्जी आईकार्ड, सीजेएम जज के फर्जी विजिटिंग कार्ड के अलावा जज के नाम को स्टेम्प भी बरामद हुए. पता चला है कि गाड़ी की नम्बर प्लेट इस तरीके से लगाई गई थी कि किसी को नंबर दिखाई न दे. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 186, 353, 506, 170, 419, 468, 471, 484 और 24, 54, 59 (आर्म्स एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

फरीदाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को हथौड़े से पीटा, 2 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है. आरोपी लोविश दिल्ली के नरेला इलाके का रहने वाला है और रौब जमाने के लिए खुद को गुरुग्राम का जज बताता था. पूछताछ में इसने बताया कि बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति राकेश ने उसे पिस्टल मुहैया कराई थी. उसके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, फर्जी आईकार्ड और तमाम कई दस्तावेज मिले हैं. कार पर लगाने वाला अवैध रूप से बना 'रेड बेकन' भी बरामद हुआ है.

दिल्ली के प्रशांत विहार में एक बार की घटना, लड़की छत से कूद; हुई मौत

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Case: ASI Sandeep का Postmortem आज, कल होगा अंतिम संस्कार | Haryana
Topics mentioned in this article