मेघालय : वीडियो शेयर कर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाला शख्स गिरफ्तार

एक वीडियो में दिख रहा है कि ईवीएम का कोई भी बटन दबाने पर मत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में दर्ज हो रहा है. इसी वीडियो को शेयर करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गिरफ्तार शख्स ने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
शिलांग:

मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले से एक व्यक्ति को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कोई भी बटन दबाने पर मत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में दर्ज हो रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोनगोर ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बोलोंग आर संगमा के तौर पर की गई है और उसने 16 फरवरी को साझा किए गए वीडियो में ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि संगमा को रोंगजेंग विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया. खारकोनगोर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 जी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो चुनाव से संबंधित गलत बयानी से जुड़ी है.

ये भी पढ़ें : राजस्थान : जुनैद और नासिर मर्डर केस के आरोपी को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

Advertisement

ये भी पढ़ें : बिहार सबसे योग्य राज्य है, जिसे केंद्र से विशेष सहायता की आवश्यकता है : बिहार के वित्त मंत्री

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: Shami drank energy drink during match in Ramadan, Maulana got angry