चेन्नई जाने वाली फ्लाइट छूटने पर धमकी भरा कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने इस बारे मे ंजानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई जाने वाली एक उड़ान में बम होने की कथित रूप से फर्जी कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
पुलिस की कार्रवाई जारी
हैदराबाद:

चेन्नई-हैदराबाद की एक उड़ान को सोमवार को आरजीआई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकीभरा फोन आया था. फोन कर जिस शख्स ने धमकी दी थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस बारे मे ंजानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई जाने वाली एक उड़ान में बम होने की कथित रूप से फर्जी कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि विमान हैदराबाद से चेन्नई के लिए रवाना होने वाला था, तभी उस व्यक्ति ने हवाईअड्डे पर बम की धमकी दी.

बम की धमकी की कॉल के बाद, हवाईअड्डा सुरक्षा ने तुरंत उड़ान की जांच शुरू की और यात्रियों को निकाला गया. जांच के बाद, यह पाया गया कि यह एक यात्री ने फर्जी कॉल था जो कि फ्लाइट के लिए लेट हो गया था. देरी के कारण उसकी बोर्डिंग से इनकार कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें : PM मोदी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री UPI और PayNow के बीच लिंक सेवा की शुरुआत के बनेंगे साक्षी

ये भी पढ़ें : VIDEO: सिंगर सोनू निगम के साथी को सेल्फी लेने आए फैंस ने किया घायल, FIR दर्ज

Featured Video Of The Day
Paris Olympics में जा रहे Athletes से PM Modi की बातचीत, दिया जीत का मंत्र