वीडियो : पगड़ी में 13 हजार डॉलर छुपाकर बैंकाक जा रहे 3 लोग गिरफ्तार

29,000 डॉलर दो अलग-अलग बैगों के बाहरी तरफ सिलाई को हटाकर और अंदर के पैसे से वापस सिलाई करके रखे गए थे. बाकी 13,000 डॉलर एक आरोपी की पगड़ी में छिपाए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कस्टम विभाग ने मंगलवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर 42,000 डॉलर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी ने 13,000 डॉलर के नोट अपनी पगड़ी में छिपा रखा था. वीडियो में एक व्यक्ति को काले रंग की पगड़ी खोलते हुए और डॉलर के नोट निकालकर कस्टम अधिकारियों को सौंपते हुए देखा जा सकता है.

अधिकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे पर किशन निगम, कृष्णा और जतिंदर सिंह को संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद रोका. तीनों फ्लाइट SG742 से बैंकॉक जा रहे थे, जहां इमिग्रेशन जांच के बाद उन्हें रोक दिया गया.

मौके पर जांच के दौरान उनके पास से 42,000 यूडी डॉलर के रूप में 32,84,400 रुपये बरामद किए गए. 29,000 डॉलर दो अलग-अलग बैगों के बाहरी तरफ सिलाई को हटाकर और अंदर के पैसे से वापस सिलाई करके रखे गए थे. बाकी 13,000 डॉलर एक आरोपी की पगड़ी में छिपाए गए थे.

कस्टम अधिकारियों ने अमेरिकी डॉलर जब्त कर तीनों आरोपियों को सीमा शुल्क कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS