ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- 25 सालों से साध्वी हूं.

Mamta Kulkarni News : ममता कुलकर्णी ने कहा कि किन्नर अखाड़े में उनको लेकर विवाद है. इसके चलते वह इस्तीफा दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है. ममता ने अपने इस्तीफे के कारणों को बताते हुए कहा कि किन्नर अखाड़े में उनको लेकर विवाद है. इसके चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है. ममता कुलकर्णी ने यह भी कहा कि वह 25 साल से साध्वी हैं और आगे भी साध्वी ही रहेंगी.

वीडियो में ममता कुलकर्णी ने कहा कि मैं किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं. मैं बचपन से ही 'साध्वी' रही हूं और आगे भी रहूंगी. हालांकि, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर विवाद हो गया. लक्ष्मी त्रिपाठी ने ही ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया था. फिर ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर बनाने पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कार्रवाई हुई थी.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और अर्धनारीश्वर धाम की प्रमुख हिमांगी सखी को ममता कुलकर्णी ने अपने इस्तीफा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही गलत आलोचना और आरोपों से परेशान होकर इस्तीफा दे रही हूं. उन्होंने कहा है कि किन्नर अखाड़े में पैसे लेकर महामंडलेश्वर बनाए जा रहे हैं. उनसे भी दो लाख रुपए मांगे गए थे. हालांकि, उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया.

Advertisement

ममता कुलकर्णी ने पांच मिनट के वीडियो संदेश में कहा है कि आखिरकार उनके महामंडलेश्वर बनने से तमाम लोगों को दिक्कत क्यों हो रही है. क्यों लोगों ने कोहराम मचा कर रख दिया है. वह तो 25 साल पहले ही साध्वी बन चुकी हैं. ममता कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनपर बेवजह निशाना साधा जा रहा है. इसी से परेशान होकर वह अब महामंडलेश्वर की पद छोड़ रही हैं 
 

Advertisement
Advertisement

ममता कुलकर्णी ने बीते 24 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गृहस्थ जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की थी. ममता कुलकर्णी ने गंगा में डुबकी लगाई थी और गंगा के तट पर अपना पिंडदान किया.

Advertisement

1992 में बॉलीवुड में किया डेब्यू
ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने 1992 में आई फिल्म 'तिरंगा' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ नाना पाटेकर भी थे. फिर उन्होंने 'आशिक', 'आवारा', 'क्रांतिवीर', 'वक्त हमारा है', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' और 'करण अर्जुन' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. ममता कुलकर्णी ने शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है. उनकी आखिरी मूवी 'कभी तुम कभी हम' रही, जो साल 2002 में रिलीज हुई थी.

ममता ने काफी पहले संन्यास ले लिया था. वो साध्वी की जिंदगी जी रही थीं. हाल ही में वो 24 साल बाद भारत लौटी हैं.