ममता बनर्जी की ‘राम-वाम’ वाली टिप्पणी लोगों को भ्रमित करने के लिए : माकपा का आरोप

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने दावा किया कि राजनीतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद करने के लिए ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी और वाम दलों के बीच गुप्त समझौता होने की टिप्पणी की.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी और वाम दलों के बीच गुप्त समझौता होने की टिप्पणी की थी.
कोलकाता:

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘राम-वाम' के राज्य में एक साथ आने के दावे को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ऐसे आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं. माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने दावा किया कि राजनीतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद करने के लिए ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी और वाम दलों के बीच गुप्त समझौता होने की टिप्पणी की.

ममता बनर्जी द्वारा इस साल राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले किए गए दावे के बारे में चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘यह कुछ नहीं बल्कि लोगों को भ्रमित करने की चाल है.''

ये भी पढ़ें- हरियाणा में महिला ने ग्यारहवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

उल्लेखनीय है कि सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने राज्य की दोनों विरोधी पार्टियों- भाजपा और माकपा नीत वाम मोर्चे को आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि ‘राम-बाम' (भाजपा व वाम) ने गोपनीय तरीके से समझौता कर लिया है.

Advertisement

चक्रवर्ती ने दावा किया कि ममता बनर्जी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से ऐसे दावे कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व ब्रिगेड और कम्युनिस्ट वैचारिक रूप से एक दूसरे के विरोधी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को धन देने में कथित अनियमतता बरतने के खिलाफ विपक्षी भाजपा, वाम मोर्चा और कांग्रेस अलग-अलग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Robert Vadra Land Deal Case: वक्त बदलेगा, तो उनको भी झेलना होगा.. ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
Topics mentioned in this article