ममता बनर्जी स्वास्थ्य जांच के लिए SSKM अस्पताल पहुंचीं, डॉक्‍टरों ने 10 दिन आराम की दी सलाह

एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को विदेश यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी. इसी घुटने में उन्हें साल की शुरुआत में हेलीकॉप्टर से उतरते समय चोट लगी थी. हमने उन्हें 10 दिन आराम करने की सलाह दी है.’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पिछले हफ्ते विदेश यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी. (फाइल)
कोलकाता :

स्पेन और दुबई के 12 दिवसीय दौरे से लौटने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) रविवार शाम को स्वास्थ्य जांच के लिए यहां सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. ममता बनर्जी को चिकित्सकों ने रविवार को 10 दिन आराम करने की सलाह दी. ममता को हाल में स्पेन और दुबई की यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी. एक अधिकारी ने बताया कि ममता रविवार शाम को स्वास्थ्य जांच के लिए कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची थीं, जहां वुडबर्न ब्लॉक में चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई समेत कई जांच की. 

अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को पिछले हफ्ते विदेश यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी. इसी घुटने में उन्हें इस साल की शुरुआत में हेलीकॉप्टर से उतरते समय चोट लगी थी...कुछ जांच करने के बाद, हमने उन्हें चलने-फिरने से बचने और 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है.''

मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी साल की शुरुआत में घायल हो गई थीं, जब वह खराब मौसम के कारण सेवोके हवाई पट्टी पर आपातकालीन लैंडिंग करने वाले हेलीकॉप्टर से उतर रही थीं.

Advertisement

जून में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के बाएं घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई थी और उन्हें माइक्रोसर्जरी से गुजरना पड़ा था.

Advertisement

राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए बनर्जी स्पेन और दुबई की 12 दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद शनिवार शाम को कोलकाता लौट आईं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "क्या आप ही विपक्षी गठबंधन INDIA को लीड करेंगी": श्रीलंकाई राष्ट्रपति के सवाल पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
* INDIA गठबंधन में दरार? G20 डिनर में ममता के शामिल होने पर भड़की कांग्रेस, नीतीश ने भी 'चौंकाया'
* जी20 रात्रिभोज में ममता बनर्जी के शामिल होने पर अधीर रंजन को ऐतराज, पूछा- क्या वजह है?

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanpur नगर निगम की महापौर का ये बयान बार-बार क्यों सुना जा रहा है | BJP VS SP