ममता बनर्जी ने मेघालय में शुरू किया चुनावी अभियान, BJP को बताया 'दो चेहरों' वाली पार्टी

ममता बनर्जी ने विशेष रूप से नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार पर बीजेपी के लिए "एक प्रॉक्सी सरकार" होने का आरोप लगाया. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि राज्य की सरकार दिल्ली और गुवाहाटी से सरकार चलाने के लिए डिक्टेशन लेती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ममता बनर्जी ने गोरा हिल्स जिले में जनसभा को किया संबोधित.
गोरा हिल्स:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने बुधवार को पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय (Meghalaya Assembly Election 2023), नागालैंड और त्रिपुरा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के अभियान की आधिकारिक शुरुआत की. चुनावी अभियान की शुरुआत मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले के मेंदीपथार में एक बड़ी सार्वजनिक रैली में हुई. इसमें ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी समेत कई तृणमूल नेता मौजूद थे. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. टीएमसी प्रमुख ने साफ तौर पर कहा है कि बीजेपी (TMC-BJP Clash) दो चेहरे वाली पार्टी है. ये पार्टी चुनाव के दौरान कहती कुछ है और बाद में करती कुछ और है. 

ममता ने आगे कहा, 'अगर आप भ्रष्ट और बदनाम सरकार को बदलना चाहते हैं, तो टीएमसी का कोई विकल्प नहीं है. मेघालय में आपके पास केंद्र और गुवाहाटी की प्रॉक्सी सरकार है. बीजेपी के दो चेहरे हैं. डबल इंजन का मतलब है कि वे चुनाव से पहले कुछ कहेंगे और चुनावों के बाद कुछ और करेंगे." 

ममता बनर्जी ने गोरा हिल्स जिले में जनसभा के दौरान कहा, 'तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो पूर्वोत्तर राज्य में बेहतर शासन दे सकती है. टीएमसी लोगों के सपनों को पूरा करती है.' ममता ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार सिर्फ उसकी पार्टी के शासन वाले राज्यों को ही फंड मुहैया कराती है. उन्होंने कहा, 'हम मेघालय में जनता के लिए, जनता द्वारा और जनता की सरकार चाहते हैं.' 

Advertisement

ममता बनर्जी ने विशेष रूप से नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार पर बीजेपी के लिए "एक प्रॉक्सी सरकार" होने का आरोप लगाया. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि राज्य की सरकार दिल्ली और गुवाहाटी से सरकार चलाने के लिए डिक्टेशन लेती है.

Advertisement

मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है. राज्य में बीजेपी के सिर्फ 2 विधायक हैं. वह कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा भी हैं. मेघालय में बीजेपी इस बार अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. यही कारण है कि ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे आएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"चैरिटी घर से शुरू होती है": केंद्रीय एजेंसियों को लेकर बीजेपी पर भड़कीं ममता बनर्जी

ममता ने जी-20 की बैठक में कहा-  "बंगाल विकास को मानवीय चेहरा देने में विश्वास करता है"

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China में दुनिया के सबसे बड़े बांध की चुनौती से कैसे निपटेगा भारत? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article