बंगाल में मुस्लिम वोटर्स को साधने की कोशिश, ममता बनर्जी बोलीं- मोदी सरकार के पास बचे हैं 6 महीने

2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के चुनावों में मुस्लिम वोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वे राज्य की कुल आबादी का 27.01% हैं.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना.
कोलकाता:

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी मुस्लिम वोटर्स को साधने की कोशिश में जुटी है. मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 2024 के चुनाव से पहले बंगाल में अल्पसंख्यक आबादी (Muslim Vote) के बीच अपने वोट शेयर को मजबूत करना चाहती है. वहीं, बीजेपी 2019 के मुकाबले 2024 में बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में कम से कम 35 सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है. इस बीच ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार के पास बस छह महीने बचे हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा, ''मोदी जी छह महीने ही रहेंगे. उन्हें हटाने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे.'' टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, ''मैं INDIA के साथ हूं.'' 

ममता बनर्जी ने कोलकाता में मुस्लिम धार्मिक नेताओं के एक सम्मेलन में मुसलमानों के लाभ के लिए उनके प्रशासन द्वारा शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया. सीएम ने इमामों के लिए मासिक भत्ते में 500 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने हिंदू पुजारियों के लिए भी इसी तरह की वृद्धि की घोषणा की है. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, मुस्लिम वोट बंगाल चुनाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वे राज्य की कुल आबादी का 27.01% हैं. 

'मैं धर्म के आधार पर किसी भी तरह के बैर के खिलाफ'
ममता बनर्जी ने कहा, "जब मैंने रमज़ान के महीने के दौरान रोज़ा खोलने में भाग लिया, तो बहुत से लोगों ने मेरा मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरा नाम भी बदल दिया. मैं क्या करूंगी क्या नहीं, यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. मैं धर्म के आधार पर किसी भी तरह के बैर के खिलाफ हूं. लोग एक हैं और मानवता एक है.'' ममता बनर्जी ने कहा, "हालांकि...जब मैं आदिवासी डांस में भाग लेती हूं, तो उनके पास कहने को कुछ नहीं होता. वे सिर्फ अल्पसंख्यक आबादी के बारे में ऐसे बयान देते हैं."

Advertisement

दरअसल, बीजेपी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर राज्य में मुस्लिम आबादी के चुनावी महत्व को देखते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं की सभा में कहा, "आजकल कुछ नेता अल्पसंख्यक समुदाय को विभाजित करने के लिए कैश दे रहे हैं, ताकि वे आपस में विभाजित हो जाएं... इससे आखिरकार बीजेपी को ही फायदा होता है. सीपीआईएम बेशर्म है... वे पंचायत स्तर पर गठबंधन बनाते हैं. पंचायत में बीजेपी, सीपीआईएम और कांग्रेस एक साथ आते हैं. यह बात किसी से छिपी नहीं है. उन्हें एक नया नेता मिल गया है जिसे वे पैसे से प्रचारित करते हैं. ये नेता झूठे अभियान चलाते हैं और दंगे शुरू करते हैं."

Advertisement

फुरफुरा शरीफ दरगाह का करते हैं सम्मान-बनर्जी
बनर्जी ने आगे कहा, "आपके घरों के कुछ लड़के एक दरगाह के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम फुरफुरा शरीफ दरगाह का सम्मान करते हैं. मुझे उम्मीद है कि वे राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे... जैसे हम नहीं चाहते कि बेलूर मठ राजनीति में आए. हम नहीं चाहते कि धार्मिक तीर्थस्थल राजनीति में आएं. राजनीति के लिए इनका इस्तेमाल नहीं किया जाए."

इंडियन सेक्युलर फ्रंट पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी ने यह बयान इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के लिए दिया. आईएसएफ राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में कुछ पंचायत सीटें जीतने में कामयाह रही. यहां चुनाव के दौरान हिंसा देखी गई थी. बता दें कि आईएसएफ एक राजनीतिक दल है जिसकी स्थापना 2021 में अब्बास सिद्दीकी ने की थी. वो एक इस्लामी विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता हैं और बंगाल के हुगली में फुरफुरा शरीफ दरगाह के मौलवी हैं. उनके भाई नवसाद भांगर से विधायक हैं. आईएसएफ ने यह सीट 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस से जीती थी.

मैं INDIA के साथ
ममता बनर्जी ने मतदाताओं को चेतावनी देते हुए कहा, "बीजेपी की योजना बंगाल में वोटों को विभाजित करने की है, ताकि उन सीटों की भरपाई की जा सके जो वे देश में अन्य जगहों पर हार रहे हैं." उन्होंने कहा, "बीजेपी शरारत करेगी...बंगाल में बीजेपी, सीपीआईएम और कांग्रेस एक हैं. मैं बिल्कुल I.N.D.I.A के साथ हूं."

सुवेंदू अधिकारी ने साधा निशाना
इस बीच बीजेपी ने ममता बनर्जी पर फायदे के लिए अल्पसंख्यकों को दबाने का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी ने राज्य की सत्ता में मौजूद 'तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टी' की आलोचना की. उन्होंने कहा, "इस तरह से तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टी द्वारा शासित राज्य में लाभ के लिए अल्पसंख्यक समुदायों को निचोड़ा जाता है." 

एक लंबे ट्वीट में अधिकारी ने आरोप लगाया, "बंगाल में संस्थानों के नोडल अधिकारी होने का दिखावा करने वाले लोग तृणमूल नेता हैं... यही कारण है कि उनके वेरिफिकेशन प्रोसेस को अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी मंजूरी दे दी थी." अधिकारी ने आरोप लगाया, ''उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लाभ के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए करोड़ों रुपये को लूटने के लिए सह-साजिशकर्ता के रूप में काम किया."

ये भी पढ़ें:-

"विश्वविद्यालयों में आतंक का माहौल बनाया...": ममता बनर्जी ने छात्रों की मौत पर विपक्षियों को घेरा

"मैं ममता बनर्जी को देश की अगली प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं.." : शत्रुघ्न सिन्हा

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी