ममता बनर्जी ने लोगों से की संविधान की रक्षा करने की अपील, अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि 

ममता बनर्जी ने संविधान दिवस पर डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही ट्वीट में लिखा कि हम अपने संविधान की प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हों.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ममता बनर्जी ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. (फाइल)
कोलकाता :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को लोगों से ‘‘संविधान की प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों'' की रक्षा करने का आग्रह किया. उन्होंने संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. भीम राव अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘संविधान दिवस पर मैं अपने राष्ट्र को आगे ले जाने के सिद्धांतों को निर्धारित करने के लिए डॉ. अंबेडकर और संविधान सभा को नमन करती हूं. आइए हम अपने संविधान की प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हों.''


संविधान सभा द्वारा 1949 में भारत के संविधान को अंगीकार करने के उपलक्ष्य में 2015 से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इससे पहले इस दिन को कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था. 

ये भी पढ़ें :

* "संविधान दिवस मनाना प्रधानमंत्री का संविधान के प्रति सम्मान दिखाने को आतुर होना है": कांग्रेस
* "जनता तय करेगी केजरीवाल के 10 काम चाहिए या BJP के 10 वीडियो" : सत्येंद्र जैन के नए VIDEO पर CM केजरीवाल
* हमारा संविधान हमारी ताकत, भारत की तरफ उम्मीदों के साथ देख रही पूरी दुनिया : संविधान दिवस पर PM मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran के Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei शेर की तरह आए सबके सामने, दुश्मन बेचैन | Israel
Topics mentioned in this article