"राष्ट्रपति बहुत अच्छी और प्यारी महिला हैं"... ममता बनर्जी ने TMC नेता के बयान पर मांगी माफी

अखिल गिरि ने नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी की थी. उन्होंने कहा था, 'हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते. हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?' अखिल गिरि का यह बयान कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना.
कोलकाता:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित बयान के चलते तृणमूल कांग्रेस और सुप्रीमो ममता बनर्जी चौतरफा घिरी हुई हैं. विपक्ष लगातार ममता से माफी की मांग कर रहा था. इस बीच सोमवार को ममता बनर्जी ने टीएमसी नेता अखिल गिरि के विवादास्पद बयान पर माफी मांग ली है. टीएमसी सुप्रीमो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा, 'वह बहुत अच्छी महिला हैं. वह बेहद प्यारी हैं. मैं अपने विधायक के शब्दों की निंदा करती हूं. मैं माफी मांगती हूं. जो अखिल ने किया, वह गलत है. अगर ऐसा भविष्य में हुआ तो पार्टी ऐक्शन लेगी.'

अखिल गिरि ने नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी की थी. उन्होंने कहा था, 'हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते. हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?' अखिल गिरि का यह बयान कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

अखिल गिरि के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका
इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राज्य मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में सोमवार को एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस जनहित याचिका में अखिल गिरि को संविधान के सर्वोच्च पद का अनादर करने के लिए सजा देने की मांग की गई है. यह मामला सोमवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की बेंच में दायर किया गया.

ममता ने केंद्र पर साधा था निशाना
इससे पहले ममता बनर्जी ने दावा किया कि कुछ लोग राज्य को लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर किसी व्यक्ति ने गलती की है तो उसे उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. अगर कोई भष्ट्राचार में लिप्त है तो कानून अपना काम करेगा। लेकिन मीडिया ट्रायल चल रहा है.'


ममता बनर्जी ने कहा, ‘कुछ लोग बंगाल में बैठकर खा रहे हैं और साजिश रच रहे हैं. ये लोग दिल्ली को कह रहे हैं कि बंगाल को पैसा मत दो. मुझे दिल्ली का पैसा नहीं चाहिए. बंगाल अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम है. हमारा स्वाभिमान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, हम दिल्ली को इसे नहीं छीनने देंगे.' उन्होंने कहा, ‘सरकार एवं तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है .'

ये भी पढ़ें:-

18 साल के सभी लोगों को मतदाता सूची में करें शामिल, धार्मिक आधार पर ना हो भेदभाव: ममता बनर्जी

Advertisement


"यदि आप लालची हैं..." : तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से बोलीं ममता बनर्जी

Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई