उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है जयपुर जिला, जहां बसा है मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 213343 मतदाता थे, और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सर्राफ को 70221 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना शर्मा को 68517 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 1704 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मालवीयनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कालीचरण सर्राफ ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 89974 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना शर्मा को 41256 वोट मिल पाए थे, और वह 48718 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सरार्फ को कुल 62011 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजीव अरोड़ा दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 44453 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 17558 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.