हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, सिरमौर में खाई में गिरी बस, 12 की मौत

चश्मीददों के अनुसार ये हादसा बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि ये बस शिमला से कुपवी जा रही थी. जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान बस में यात्री सवार थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सरिमौर जिले में एक बस खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हुई है और पांच गंभीर रूप से घायल हैं
  • हादसे की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कार्य में सहायता की थी
  • घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार जारी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हिमाचल प्रदेश के सरिमौर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में  भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उनकी पहचान की भी कोशिश की जा रही है. 

चश्मीददों के अनुसार ये हादसा बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि ये बस शिमला से कुपवी जा रही थी. जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान बस में यात्री सवार थे. 

हादसे की खबर तुरंत प्रशासन को दी गई. हालांकि, मौके पर रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बस में सवार लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया था. प्रशासन फिलहाल बस में सवार अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए काम कर रहा है. 

स्थानीय लोग भी मदद के लिए आए आगे

हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दिख रहा है कि किस तरह से स्थानीय लोग भी आगे बढ़चढ़कर रेस्क्यू में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. हादसे वाली जगह बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं. फंसे लोगों का जल्द से जल्द रेस्क्यू हो सके इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Shankaracharya Controversy: CM Yogi को Ultimatum पर क्या बोले शंकराचार्य? | NDTV Exclusive