आगजनी में थाना कोठीबाग और पूर्वी शहर एसपी कार्यालय के जलकर खाक हो जाने की सूचना है.
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भीषण अगजनी की खबर है. इस आगजनी में थाना कोठीबाग और पूर्वी शहर एसपी कार्यालय के जलकर खाक हो जाने की सूचना है. हादसे की सूचना पाते ही प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचकर राहत एवं बचाव का कार्य कर रहे हैं. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
Featured Video Of The Day
चुनाव मतलब NDTV, Bihar Elections कवरेज में नंबर 1 बना NDTV India














