इटावा में बड़ा सड़क हादसा, दो लोगों की हुई है मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में एक स्लीपर बस हादसे का शिकार हुई है, इस घटना में अभी तक दो लोगों की मौत की खबर है जबकि 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये बस एक्सप्रेस वे से 30 फीट नीचे गिरी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी. जिस समय ये घटना हुई है उस दौरान इस बस में 60 से 65 यात्री सवार बताए जा रहे हैं.
स्लीपर बस में मौजूद सभी घायल यात्रियों को सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्लीपर बस के चालक द्वारा बालू लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मारने के कारण बैलेंस बिगड़ गया और बस हाईवे से नीचे पलट गई.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections First Phase Voting: Giriraj Singh ने किया मतदान, बुर्के पर फिर बयान | Rahul Gandhi














