मुंबई के धारावी में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर के ट्रक में भीषण आग

मुंबई के धारावी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद  पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ब्लास्ट कैसे हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

धारावी में सोमवार को एक ट्रक में दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आग लग गई, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि मामले में धारा 285, 287, 324  के तहत मामला दर्ज किया गया है और अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात 9:50 बजे हुई जब ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएनजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क के पास था. 

उन्होंने कहा, "घटना से इलाके में दहशत फैल गई और सायन-धारावी लिंक रोड पर बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया. आग बुझाने का काम जारी है. आठ दमकल गाड़ियां, आठ जंबो टैंकर और अन्य उपकरण तैनात किए गए हैं."

इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, लेकिन आग की चपेट में आने से ट्रक के पास खड़ी लगभग तीन से चार अन्य मोटर गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. आग लगने वाले वाहन के चालक की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है.

नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटनास्थल पर धारावी, माहिम, शाहू नगर, कुर्ला और विनोबा भावे नगर पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त और परिमंडल पांच के पुलिस उपायुक्त अपने स्टाफ के साथ मौजूद हैं। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले
Topics mentioned in this article