दमन में बड़ा हादसा: तालाब में डूबे 7 बच्चे, 4 को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दमन में तालाब में नहाने गए सात बच्चे अचानक डूब गए. इनमें से चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक बच्चे की डेड बॉडी बरामद हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दमन में डाबेल इलाके के हटीयावाड़ तालाब में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां तालाब में नहाने गए सात बच्चे अचानक डूब गए. स्थानीय लोगों की सतर्कता से चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक बच्चे की डेड बॉडी बरामद हुई है. 

इसके अलावा दो बच्चे अब भी लापता हैं और उनके लिए दमन प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

यह भी पढ़ें- तीर्थयात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिरी, आंध्र प्रदेश में बस हादसे में 9 लोगों की मौत

क्या है पूरा मामला?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक राहगीर ने बच्चों की चीख-पुकार सुनकर तालाब में डुबकी लगाई और एक बच्चे की जान बचाई. इसके बाद अन्य तीन बच्चों को भी बाहर निकाला गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बेटे के लिए ब्राह्मणों की लड़की मांगने वाले IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज, आरक्षण पर भी की थी विवादित टिप्पणी

सर्च ऑपरेशन जारी

दमन पुलिस और फायर टीम ने तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. प्रशासन ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक दोनों लापता बच्चों को खोज नहीं लिया जाता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Putin से मुलाकात के बाद PM Modi की Trump से अहम बातचीत | India US Relations | Russia | Top News
Topics mentioned in this article